आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर किये 35 टुकड़े... मुम्बई के कालसेंटर में हुई थी दोस्ती, आरोपी गिरफ्तार

Update: 2022-11-14 07:20 GMT

नईदिल्ली। एक युवक व युवती की दोस्त मुम्बई के एक कालसेंटर में हुई थी। दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई। जब प्यार परवान चढने लगा, तो इसकी भनक युवती के परिजनांे को लगी, जिसका उन्होंने विरोध किया। विरोध करने पर युवक आफताब युवती श्रद्धा  को लेकर वहां भाग आये और दिल्ली मंे रहने लगे, जहां पर कुछ दिन तो सब कुछ ठीक चलता रहा और युवती के माता पिता भी उसकी खबर सोशल मीडिया पर ले लेते थे। कुछ अनहोतीन की आशंका के चलते युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आफताब नामक युवक को दबोच लिया और उससे कडाई से पछताछ की, तो उसने बताया कि श्रद्धा से की दोस्ती मुंबई के काल सेंटर में हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे, लेकिन परिवार वाले इस बात से खुश नहीं थे जिसके चलते उन्होंने इसका विरोध किया। इसी विरोध के चलते श्रद्धा और आफताब मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए और यहां पर छतरपुर इलाके में रहने लगे। सर्विलांस की मदद से दिल्ली पुलिस आफताब की तलाश में जुट गई, जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को धर दबोचा। आरोपी ने बताया कि श्रद्धा उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जिसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया। उसने मई में बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली और शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब नेश्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और आरी से 35 टुकड़े करके, अपने घर में रखे। इसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया। 18 दिन तक वह रात को दो बजे शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फेंक कर आ जाता था। इस प्रकार एक प्रेम कहानी का दुख अंत हो गया और युवती के माता पिता ने अपनी प्यारी बेटी को खो दिया। 

Similar News