मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवम्बर को होगा उपचुनाव
इस सीट पर 13 नवम्बर को वोटिंग होगी और महाराष्ट्र एवं झारखंड के साथ ही 23 नवम्बर को मतगणना के बाद परिणाम का ऐलान कर दिया जायेगा।
मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग ने आज दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही 48 विधानसभा सीटों पर प्रस्तावित उपचुनावों का ऐलान कर दिया है। जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा पर भी चुनाव की तस्वीर इसी के साथ साफ हो गई है।
इस सीट पर 13 नवम्बर को वोटिंग होगी और महाराष्ट्र एवं झारखंड के साथ ही 23 नवम्बर को मतगणना के बाद परिणाम का ऐलान कर दिया जायेगा। मीरापुर विधानसभा सीट यहां से 2022 में रालोद के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए चंदन सिंह चौहान के इस्तीफे से रिक्त हुई है। चंदन चौहान भाजपा रालोद गठबंधन में 2024 में बिजनौर सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं। मीरापुर सीट के लिए चुनाव में अब एक माह से भी कम समय बचा है।