गोरखपुर। गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर और यूपी के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ महाराज ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में दशहरा पर्व के अवसर पर नाथ सम्प्रदाय की परम्प्रा के अनुसार विधि विधान से कन्या पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामराज्य में जाति, मत, सम्प्रदाय और मजहब के लिए कोई जगह नहीं है। इस अवसर पर मंदिर और इसके आसपास भारी सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नाथ परम्प्रा के अनुसार पूरी तरह से गोरखनाथ मंदिर के गोरक्षपीठाधीश्वर बने नजर आये। उन्होंने सवेरे मंदिर में विधि विधान से कन्या पूजन किया। यहां पर आई कन्याओं के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले पांव पखारे और फिर उनको तिलक लगाया। सभी कन्याओं को चुंदरी उढ़ाई गई और भोजन कराया गया। कन्या पूजन कोविड-19 प्रावधानों के तहत किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ध्यान रखा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी के कारण इस वीवीआईपी कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सभी कन्याएं काफी प्रसन्न दिख रही थीं, सभी को सम्मान के साथ पूजन के बाद विदा किया गया।
मंत्राक्षरमयीं लक्ष्मीं मातृणां रूपधारिणीम्
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2020
नवदुर्गात्मिकां साक्षात् कन्यामावाहयाम्यहम्।।जगत्पूज्ये जगद्वन्द्ये सर्वशक्तिस्वरुपिणि।
पूजां गृहाण कौमारि जगन्मातर्नमोस्तु ते।।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज विधि-विधान से कन्या-पूजन का पुनीत कार्य संपन्न हुआ।
कन्या देवियों को नमन! pic.twitter.com/bwvP2FKOAH
कन्या पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेशवाशियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत की सनातन धर्म की परंपरा में मातृ शक्ति के प्रति भारत की सनातन आस्था रही है, यह कुंआरी कन्याओं के पूजन की परम्परा इसी का प्रतीक है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्य, न्याय और धर्म की विजय का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार है। सत्य के मार्ग पर चलने और न्याय के मार्गदर्शन करने पर चलने वाले की हमेशा विजय होती है, इसी बात की प्रेरणा विजयादशमी का त्योहार समाज को देता है। सीएम योगी ने कहा कि रामराज्य में जाति, मत और मजहब की कोई जगह नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी की नीति सबका साथ सबका विकास है।
त्याग, धैर्य, संयम, शक्ति एवं सत्य की विजय के प्रतीक पर्व 'विजयादशमी' के पावन अवसर पर आज श्री @GorakhnathMndr में परंपरानुसार 'श्री नाथ' जी का पूजन-अर्चन एवं विशेष अनुष्ठान संपन्न हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2020
सभी का कल्याण हो।
सभी का उत्थान हो।
श्रीनाथ जी का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हो। pic.twitter.com/L7eCgWM1UV
हमारी सरकार ने इसी परम्परा को आदर्श रूप से लागू करते हुए राज्य में जनकल्याण को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि त्योहार जिंदगी में सुख, समृ(ि लाता है लेकिन जोश में होश खोने की जरूरत नहीं है। कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी व मास्क जरूरी है। सीएम योगी ने इस महामारी से बचने के लिए अभी जागरुकता और सावधानी पर जोर दिया। इस अवसर पर सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा कि अत्याचार पर सदाचार, पाप पर पुण्य, दम्भ पर विनम्रता, क्रोध पर करुणा, आसुरी प्रवृत्ति पर सद्वृत्तियों की विजय के महापर्व विजयादशमी की सभी देशवासियों को अनन्त शुभकामनाएं। विजयादशमी इस बात की प्रतीक है कि असत्य के रावण का सत्य के श्रामश् द्वारा अंत निश्चित है।