RAKSHABANDHAN---मंत्री कपिल देव ने लखनऊ में बंधवाई राखी

सरकारी आवास पर पहुंचकर ब्रह्मकुमारी बहनों ने कलई पर बांधा रक्षा सूत्र, एसएसपी को राखी बांधने पुलिस कार्यालय पहुंची विभिन्न स्कूलों की छात्राएं;

Update: 2023-08-29 11:42 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी और नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल मंगलवार को लखनऊ में रहे। उनके सरकारी निवास पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनंे और भ्राता रक्षाबंधन की शुभकामनाएं लेकर पहुंची। इस दौरान ब्रह्मकुमारी बहनों ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल की कलई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए उनको तिलक किया और मिठाई खिलाई। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रदान की।


दूसरी ओर मंगलवार को एमजी वल्र्ड विजन स्कूल, जीडी गोयनका एवं शारदेन स्कूल की छात्राओं और शिक्षिकाओं के द्वारा पुलिस कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को राखी बांधी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया।


रक्षाबंधन पर्व 2023 के उपलक्ष्य में एमजी वल्र्ड, जीडी गोयनका एवं शारदेन स्कूल की छात्राएं अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ पुलिस कार्यालय पहुंची। छात्राओं के द्वारा मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को उनके कार्यालय जाकर रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए राखी बाँध कर मिठाई खिलाई गयी और उनका तिलक कर दीर्घायु होने की कामना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा समस्त छात्राओं का आभार प्रकट किया गया तथा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि कभी भी कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं अथवा कार्यालय आकर उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने जनकल्याण संदेश देते हुए सभी शिक्षकों और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

Similar News