अब चप्पल पहनने वाले भी करेंगे हवाई सफरः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के दिन अपनी कर्मभूमि और सीएम सिटी से मशहूर जनपद गोरखपुर से हवाई सफर की शुरूआत की है। इस परियोजना को मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में लेकर काम किया गया और आज यहां से उड़ान की शुरूआत हुई। गोरखपुर के साथ ही पांच जिलों से हवाई सेवा का शुभारम्भ किया गया।;
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के दिन अपनी कर्मभूमि और सीएम सिटी से मशहूर जनपद गोरखपुर से हवाई सफर की शुरूआत की है। इस परियोजना को मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में लेकर काम किया गया और आज यहां से उड़ान की शुरूआत हुई। गोरखपुर के साथ ही पांच जिलों से हवाई सेवा का शुभारम्भ किया गया। दुल्हैंडी के दिन भी दो जिलों से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा है। भाजपा सरकार के इन चार वर्षों में उत्तर प्रदेश में छोटे शहरों से भी हवाई कनेक्टिविटी बढ़ी है। इससे लोगों को अपना हवाई यात्रा का सपना पूरा करने का अवसर भी मिल पाने में सुविधा हुई है।
आज उत्तर प्रदेश के 05 शहरों से देश के 05 शहरों को वायुसेवा से जोड़ने की नई कार्यवाही शुरू हो रही है। आगरा से मुंबई और आगरा से अहमदाबाद के लिए भी कल से वायुसेवा प्रारम्भ हो जाएगी: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 28, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर से लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू की। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन व शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी भी मौके पर मौजूद थे। सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गोरखपुर के साथ उत्तर प्रदेश के पांच हवाई अड्डों से प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। दो नई उड़ान की शुरूआत 29 मार्च से हो जाएगी। अब चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज से यात्रा कर सकेंगे।
गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा का शुभारंभ करते #UPCM श्री @myogiadityanath जी... https://t.co/gN6vkjdKQT
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) March 28, 2021
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा पहले लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट को छोड़कर शेष अन्य जगह वायुसेवा की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। विगत चार वर्षों के दौरान तेजी से कार्य हुए हैं। इसके लिए नागर विमानन मंत्रालय ने विशेष रुचि ली। उत्तर प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की ओर अग्रसर हैं, जिसमें से दो फंक्शनल हैं और तीन पर वर्तमान में कार्य चल रहा है। कुशीनगर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही हम इसे अंतरराष्ट्रीय वायुसेवा के साथ जोड़ेंगे।उन्होंने कहा कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
हम एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनाने जा रहे हैं। सोनभद्र, चित्रकूट, ललितपुर, झांसी, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, आजमगढ़, श्रावस्ती में भी एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। आज यहां सिविल टर्मिनल के विस्तारीकरण का कार्य संपंन्न हुआ है। नई टर्मिनल बिल्डिंग बनने से यहां एक समय में 200 यात्रियों को एक साथ बैठने की सुविधा मिलेगी। सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के पांच शहरों से देश के पांच शहरों को वायुसेवा से जोड़ने की नई कार्रवाई शुरू हो रही है। आगरा से मुंबई और आगरा से अहमदाबाद के लिए भी कल से वायुसेवा प्रारंभ हो जाएगी। प्रदेश में पांच शहरों से नई वायुसेवा आज प्रारंभ होने जा रही है, उसके लिए मैं उन सभी नगरों के नागरिकों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।