सपा नेता आजम खान के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, अंतरिम राहत देने से किया इनकार
नई दिल्ली। आज सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के सुपुत्र को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ गई। दरअसल, विरोध प्रदर्शन मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम ने याचिका में मांग की थी कि उत्तर प्रदेश की निचली अदालत को आदेश दिया जाए कि वह उनके नाबालिग होने के दावे की पुष्टि होने तक उनके खिलाफ कोई फैसला न सुनाएं। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने 26 सितंबर को मुरादाबाद के जिला न्यायाधीश को निर्देश दिया था कि वह किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रक्रिया के अनुसार मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान के नाबालिग होने के पहलू पर फैसला करें और निष्कर्ष को आगे के विचार के लिए उसके पास भेजें।