खौलते दूध के भिगौने में गिरा भाई, मौत... आज आनी थी बहन की बारात

Update: 2025-02-15 06:16 GMT

बहराइच- यूपी के बहराइच में बहन की बरात के लिए शुक्रवार शाम को मिठाई बन रही थी। इसी समय गर्म दूध के भगौने में चार वर्षीय भाई गिर गया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज लाया गया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई। घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैना की है। गांव निवासी पंकज कुमार की बेटी सोनी की बरात आज शनिवार को आनी है। इसके लिए घर में मिठाई बन रही थी। मिठाई बनाने के लिए भगोने में दूध गर्म किया जा रहा था। वहीं पर खेल रहा पंकज का चार वर्षीय बेटा दूध में गिर गया। इससे उसकी चीख निकल गई। मौजूद लोगों ने देखा तो बच्चे को तत्काल दूध से बाहर निकाला। उसे आनन फानन लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कालेज भेजा गया। 90 फीसदी से जल जाने के कारण उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

Similar News