मेरठ-करनाल हाईवे पर हादसा, एक की मौत

सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारों को कुचला, एक गंभीर घायल;

Update: 2025-04-20 09:27 GMT

मुजफ्फरनगर। एक गांव से अपने घर वापस लौट रहे दो बुजुर्ग हाईवे पर हादसे का शिकार हो गये। मेरठ-करनाल हाईवे पर सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया और ट्रैक्टर के साथ ही ट्राली का पहिया बाइक व दोनों सवारों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद अन्य राहगीर घायलों की ओर दौड़े लेकिर चालक अपने वाहन के साथ तेजी से फरार हो गया। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गभीर रूप से घायल बताया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी थी और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था।

सड़क पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। फुगाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय संसार वीर निवासी कमरूद्दीन नगर की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 65 वर्षीय साथी हरपाल निवासी दुर्गनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सड़क पार करते समय उस वक़्त हुई जब दोनों खरड़ गांव से अपने घर लौट रहे थे और हाइवे पर लोई गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सनसवीर और एक अन्य व्यक्ति बाइक पर सवार होकर सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने एक मिनट के लिए भी वाहन नहीं रोका और बाइक सवारों की हालत देखे बिना मौके से फरार हो गया। वीडियो में ट्रैक्टर की तेज गति भी स्पष्ट दिखाई दे रही है, जो हादसे का प्रमुख कारण मानी जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही फुगाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सनसवीर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। परिजनों ने मामले में फुगाना पुलिस को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। 

Similar News