जिले में पांच मंत्री, फिर भी वारदात कर गए बेखौफ बदमाश

15 दिनों से लगातार पुलिस पर भारी पड़ रहे बदमाश, लूट की वारदातों से दहशत;

Update: 2025-04-22 11:30 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में मंगलवार को पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार के पांच मंत्री और दूसरे जनप्रतिनिधि पूरे लाव लश्कर के साथ यहां से वहां घूमते रहे। वीआईपी मूवमेंट होने के कारण पुलिस प्रशासन भी सतर्क और मुस्तैद बताया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही दिनदहाड़े बदमाश पहले एक व्यापारी के घर में घुसते हुए उसकी अकेली पत्नी को आतंकित कर रकम लूटकर निकल जाते हैं और इसके चंद घंटे बाद ही वहीं पर बैंक से निकले एक किसान को भी बाइक सवार बदमाश अपना निशाना बनाकर दो लाख रुपये की रकम सरेराह लूटकर फरार हो जाते हैं।

मंगलवार को जिले में केन्द्रीय पशुपालन मंत्री प्रो. एसपी बघेल के साथ ही यूपी सरकारी के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर और कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एक कार्यक्रम के लिए मौजूद रहे। इसके बावजूद भी बदमाशों की हरकतों के कारण जिले में हड़कम्प मचा रहा। बात जिले में कानून व्यवस्था की करें तो आये दिन एसएसपी और दूसरे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरी फोर्स के साथ संवेदनशील स्थानों पर दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ कदमताल करते हुए नजर आते हैं। बदमाशों को आये दिन लंगड़ा कर पुलिस का इकबाल बुलंद होने का दावा किया जाता है, लेकिन पिछले करीब एक पखवाड़े की बात करें तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ वारदात कर पुलिस की नाक में नकेल डालने का काम किया है। 

Similar News