लखनऊ। योगी सरकार ने सोमवार रात में तीन सीनियर आईपीएस और 24 (DSP) डीएसपी के ट्रांसफर किए। मेरठ जॉन के एडीजी डी.के. ठाकुर के स्थान पर प्रयागराज के एडीजी भानुभास्कर को भेजा गया । वहीं एडीजी डीके ठाकुर को एसएसएफ का एडीजी बनाया गया। गृह विभाग में सचिव का काम देख रहे संजीव कुमार को एडीजी प्रयागराज बनाया गया।
देखें पूरी लिस्ट।