जल्द महंगा हो जाएगा मोबाइल पर नेट चलाना
मोबाइल कपनियां उपभोक्ताओं को लूटने की तैयारी कर रही हैं। इसके चलते मोबाइल उपभोक्ताओं जल्द ही डाटा रिचार्ज के लिए दोगुनी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
नई दिल्ली। मोबाइल कंपनियां अब लूट की योजना बना रही हैं। इसके चलते अभी तक मिल रहे सस्ते डाटा प्लान जल्द ही इतने महंगे हो जाएंगे कि आम आदमी इसे यूज करने के लिए सौ बार सोचेगा।
सस्ते की होड के बाद अब मोबाइल कपनियां उपभोक्ताओं को लूटने की तैयारी कर रही हैं। इसके चलते मोबाइल उपभोक्ताओं जल्द ही डाटा रिचार्ज के लिए दोगुनी कीमत चुकानी पड़ सकती है। इस संबंध में भारती एयरटेल के फाउंडर व चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मोबाइल बिल दोगुने से भी ज्यादा हो जाएंगे। ग्राहकों को 160 रुपये में 1.6 जीबी डेटा ही मिलेगा, या फिर उन्हें अधिक दाम चुकाने होंगे। मित्तल ने यूएस और यूरोप के महंगे डाटा प्लान का उदाहरण दिया और संकेत दिया कि अभी 10 रुपये में मिल रहा 1 जीबी डेटा, बढ़कर 100 रुपये में 1 जीबी हो जाएगा।