मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने और भाजपा नेत्री के रूप में नगरपालिका परिषद् की 7 अक्टूबर को पहली बोर्ड बैठक को सम्पन्न कराने से पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल बजरंग बली हनुमान जी की शरण में पहुंची और ईश्वर का आभार व्यक्त करने के साथ ही शहर के विकास के लिए तय किये गये इरादों से डिगने नहीं देने की प्रार्थना की।
नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के उपरांत मंगलवार को पूरे परिवार के साथ शुक्रताल जाकर हनुमत धाम के दर्शन किये। यहां पर उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती से भंेटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ हनुमत धाम में भंडारे में आए लोगों को अपने हाथ से भोजन परोसा। इस अवसर पर लाला मूलचंद सर्राफ, शिवनारायण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल एवं परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।