भोपा रोड पर दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूट, देखें वीडियो...

पेपर मिल में आपूर्ति करने वाले व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने आतंकित कर लूटा, मचा हड़कम्प;

Update: 2025-04-18 06:08 GMT

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर शुक्रवार को दिन निकलते ही एक व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। व्यापारी को बदमाशों ने हथियारों के बल पर आतंकित किया और लाखों रुपये से भरा बैग लूटने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गये।

व्यापारी पेपर मिल में सामग्री की आपूर्ति करता है और शुक्रवार को वो मिल से बड़ा भुगतान लेकर जा रहा था। इसी बीच बदमाशों ने उसको भोपा रोड पर ही दबोच लिया और रकम लूट ली। दिनदहाड़े ही इतनी बड़ी लूट होने की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। नई मंडी एसएचओ दिनेश बघेल और सीओ मंडी रूपाली राव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी ली, जिसमें उसने बताया कि बाइक पर दो बदमाश आये और उसको हथियार दिखाते हुए आतंकित कर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। सीओ मंड़ी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी करते हुए पुलिस चेक पोस्ट को सक्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस टीमों को भी लगाया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जायेगा। व्यापारी ने बताया है कि वो भोपा रोड की सिद्धबली पेपर मिल से मोटा भुगतान लेकर जा रहा था। इसी बीच बदमाशों ने उसको दबोच लिया और फरार हो गये। 

Similar News