जनप्रतिनिधि गूंगे और अधिकारी बहरे हो गये, चाट बाजार नहीं हटेगाः ललित मोहन
राम राज्य में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का दावा करने वाले जब स्वयं ही लोगों का रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं।;
मुजफ्फरनगर। शिवसेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रमुख व क्रांतिसेना के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने शनिवार को टाउन हॉल के बाहर चाटबाजार संघ द्वारा जा रहे धरने में पहुंचकर पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि जिले के जनप्रतिनिध गूंगे और अधिकारी बहरे हो गये हैं। उनको गरीबों की परेशानी नहीं दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि ये चाट बाजार यहां से नहीं हटने दिया जायेगा। इस संघर्ष में हम चाट बाजार संघ के साथ हैं।
कहा कि हक और अधिकार के लिए सड़कों पर उतरना बेहद जरूरी है, क्योंकि राम राज्य में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का दावा करने वाले जब स्वयं ही लोगों का रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं। उन्होंने हैरत जताते हुए कहा कि चार दिन से गरीब लोग अपने परिवार सहित सड़कों पर बैठे हैं लेकिन हिंदूहित की बात करने वाले जनप्रतिनिधि हिंदुओं के उत्पीड़न के मामले में खामोश हैं। उन्होंने कहा कि यदि दो दिनों में इनके हित में निर्णय नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। क्रांतिसेना के महासचिव संजीव शंकर ने भी धरने पर बैठे लोगों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि राम राज्य में भी यदि लोगों को अपने हक और अधिकार के लिए सड़कों पर बैठना पड़ेगा तो फिर काहे का राम राज्य। आज धरनास्थल पर महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान, अनुज चौधरी, संजीव वर्मा, अमित गुप्ता, सोनू पाहीवाल, राजन वर्मा, उज्ज्वल पंडित, ललित रूहैला, शैलेंद्र विश्वकर्मा, राकेश धीमान, राजेंद्र तायल, हेम कुमार कश्यप, रोहित धीमान, रक्षित धीमान, विपुल गुप्ता, जॉनी पाल, अक्षत धीमान, लकी सैनी, आयुष धीमान, बबलू ठाकुर आदि अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।