अवैध हथियारों की तस्करी का भंड़ाफोड़, 11 सौदागर गिरफ्तार

खालापार पुलिस ने किया बड़ा गुडवर्क, आठ पिस्टल और तीन तमंचों सहित कारतूस भी बरामद;

Update: 2025-04-19 10:40 GMT

मुजफ्फरनगर। अवैध हथियारों की तस्करी के सहारे मौत का कारोबार करने वाले 11 शातिर सौदागरों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियारों की पूरी खेप बरामद की, जिनमें 08 पिस्टल .32 बोर व 03 तमंचा .315 बोर के साथ ही जिंदा कारतूस तथा अवैध शस्त्रों की तस्करी में प्रयोग की जाने वाली दो कार और एक मोटरसाईकिल यामाहा तथा मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पकड़े गये शातिर गिरोहबंद बदमाश हैं।


शनिवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान खालापार पुलिस द्वारा किये गये गुडवर्क की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि खालापार पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों के व्यापार मंे लिप्त 11 अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों की तस्करी करते समय अवैध शस्त्रों की खेप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बताया कि 18 अपै्रल को खालापार पुलिस विकास भवन के सामने रामपुरम गेट मेरठ रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर खास की सूचना के आधार पर शामली बाईपास फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास के पास पुलिस ने छापा मारा। यहां दो कार और एक बाइक सवार युवक आपस में बातचीत करते हुए पाये गये।


पुलिस ने इनकोा मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गये लोगों में रोबिन पुत्र सुभाष व रोहित पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, अभय पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना, विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी भमोरी मेरठ, विशु पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना, कर्ण पुत्र कुशलपाल निवासी रेडाकला सहारनपुर, कबीर पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला सैठपुरी भौकरहेडी, विवेक पुत्र कुलदीप व प्रमोद पुत्र वीर सिंह निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ, जितेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी और उजैफा पुत्र सरताज निवासी मौहल्ला लाल मौहम्मद खतौली शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने भारी संख्या में अवैध अस्लाह बरामद किया। एसपी सिटी के अनुसार पकड़े गये शातिरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो सभी आपस में दोस्त हैं और जो अवैध असलाह उनसे बरामद हुआ है, उसको बेचने के लिए ही वो निकले थे। कबीर, प्रमोद व उजैफा उनके ग्राहकों में शामिल हैं और वो ही डील कराते थे। आज भी ऐसी ही डील होनी थी। 

Similar News