बाडी बिल्डिंग के नाम पर युवाओं को जहर दे रहे पांच जिम संचालक गिरफ्तार

Update: 2020-10-20 14:56 GMT

मुजफ्फरनगर । युवाओं को सिक्स पैक एब्स बाडी बिल्डिंग के नाम पर जहर दे रहे प्रतिबंधित दवाइयों का प्रयोग करने वाले जिम संचालकों पर छापे में पांच संचालकों को गिरफ्तार मचा किया गया है। पुलिस लाइन में आज एसएसपी अभिषेक ने प्रेस वार्ता में बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर शहर के तीनों थानों में कई जिम संचालकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से जानलेवा दवाईया बरामद हुई है यह दवाई बिना उचित लाइसेंस के कंबोडिया, रूस और थाईलैंड आदि देशों से आयातित कर जिम संचालकों द्वारा मंगाई गई है।


 जिनको पुलिस ने बरामद किया है। यह जिम संचालक जिम में आए हुए युवाओं को झांसा देकर बॉडी बनाने के नाम पर इस तरह की जानलेवा दवाई जो जानवरों में भी प्रयोग होती है का प्रयोग कर बॉडी बनाने का झांसा देते थे और सस्ते दामों में खरीद कर यह दवाई महंगी कीमतों पर जिम करने आये युवकों को बॉडी बनाने के नाम पर देते थे। इन दवाइयों के प्रयोग से जिम करने आये युवाओं की किडनी खराब होना हड्डियों पर हानिकारक प्रभाव होना और शरीर में बेचैनी और लत इत्यादि शारीरिक प्रभाव पड़ता है इन दवाओं के प्रयोग से जिम करने आये युवकों की मौत भी हो सकती थी। पुलिस ने दीपक धीमान पुत्र ओमप्रकाश धीमान निवासी नई मंडी,शाहिद पुत्र मोहम्मद शहीद निवासी खालापार,फुरकान पुत्र इकबाल निवासी सरवट,अर्जुन कोरी पुत्र जगत सिंह निवासी रामपुरी थाना कोतवाली,मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल बासित निवासी लद्दावाला को मौके से गिरफ्तार किया।

कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवकों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है जिम संचालकों के पास से 1-एडीनोसाइन मोनोफॉस्फेट इंजेक्शन

2-मेपीन्तरिनमाइन सल्फेट

3-ट्रेनबलून

4-एएमपी

5-रिडेक्स ट्रोपिन

6-फ्रॉग आर/पी

7-विन 100-स्टेनजोलोल आदि प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि अब अगला टारगेट हमारा इन प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वाले मेडिकल स्टोर व और भी बाकी लोग होंगे जो शहर में इस तरह की जानलेवा दवाई बेच रहे हैं प्रेस वार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव, आईपीएस विवेक यादव, सीओ सिटी राजेश द्विवेदी सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रही एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को गुडवर्क करने पर शाबाशी दी। आईपीएस विवेक यादव का बड़ा योगदान रहा।

Tags:    

Similar News