शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन मुज़फ्फरनगर स्थित भोपा रोड,
पंजाबी बारात घर में शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें देश के जाने-माने शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया कर्मियों के अलावा भारी संख्या में शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने प्रतिभाग किया।;
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। अपने स्वागत भाषण में समाजसेवी, शिक्षाविद, पर्यावरणविद् एवं शिक्षक नेता के रूप में पहचान बना चुके डॉ.कुलदीप मलिक ने उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि आज देश में जाति, धर्म, संप्रदाय, मंदिर, मस्जिद जैसे विषयों पर तो चर्चा आम है लेकिन देश एवं समाज को बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाली शिक्षा जैसे विषय पर चर्चा के प्रति सरकार तटस्थ है। डॉ.मलिक ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण स्तंभ है जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं प्रबंधक शामिल है। आज इन चारों स्तंभों की स्थिति बहुत खराब है डॉ.मलिक के अनुसार पिछले साल उनकी पूजनीय माताजी शिक्षाविद वेदवती देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी और आज का मु.नगर जिले का यह कार्यक्रम भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वासन दिलाया कि अगर शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले हर एक इंसान का सहयोग उन्हें ऐसे ही मिलता रहा तो आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश एवं देश में आयोजित किए जाएंगे और इस तरह के सभी कार्यक्रम शिक्षा क्षेत्र को एक नई दशा एवं दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने इस सफल कार्यक्रम का श्रेय कार्यक्रम की मुज़फ्फरनगर आयोजक टीम एवं मुज़फ्फरनगर जिले के शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले हर एक इंसान को देते हुए उनका भी धन्यवाद अदा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में पूर्व प्रधानाचार्य एवं जाने माने शिक्षाविद् भूदेव ने नई शिक्षा नीति का हवाला देते हुए वर्तमान समय में शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं और उनके समाधान पर अपने विचार रखते हुए प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षकों के लिए भी पेंशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा मोबाइल का दुरुपयोग और इससे हो रहे नुकसान के प्रति सभी को सचेत करते हुए शिक्षा में संस्कार की भूमिका पर बल दिया।
कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे अटेवा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास ने भी अपने विचार रखते हुए सरकार से पूछा कि अगर जनप्रतिनिधियों को देश में पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पेंशन मिल सकती है तो फिर सरकारी कर्मचारी एवं शिक्षकों को क्यों नहीं ? उन्होंने उपस्थित जन समूह से पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा संगठन द्वारा किए जा रहे संघर्ष में सहयोग का निवेदन किया। कार्यक्रम में जिला बुलंदशहर के राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष मंजीत ने वर्तमान समय में शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के बुलंदशहर जिले के संरक्षक रवि शंकर रावत जी ने सभी शिक्षक संगठनों को अपना हित छोड़कर शिक्षक हितों के लिए काम करने का निवेदन किया और शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सरकार की खामोशी पर चिंता जताते हुए इस संबंध में सरकार को चेताया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोक दल नेता योगराज सिंह के अलावा यश पाल पंवार , आर आर डी उपाध्याय , अमर सिंह , रविंद्र सिंह जी, राहुल कुशवाहा , अनिल आर्य, बच्चन सिंह वर्मा , प्रीत वर्धन शर्मा, डॉ हरिओम त्यागी आदि ने भी अपने विचार रखे।
इसी कार्यक्रम में 4 अप्रैल को जट मुंजेडा स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के शिक्षक संजय कुमार कश्यप जी के निधन के बाद पीड़ित परिवार के लिए पिछले कई दिनों से शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले साथियों की मदद से इकट्ठी की गई आर्थिक मदद के रूप में एक लाख एक हजार रुपए का चेक पीड़ित परिवार को सोपा गया। कार्यक्रम में पीड़ित परिवार की एक बिटिया का 12वीं तक का पूरा खर्च एक्सपर्ट अकैडमी शाहपुर के प्रबंधक प्रवीण कुमार द्वारा निर्वहन जाने की भी घोषणा की गई।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सौरभ जी एवं सुचित्रा सैनी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत में कार्यक्रम के सहसंयोजक राहुल कुशवाहा जी ने सभी का धन्यवाद अदा किया।