ईओ पर एफआईआर के बाद पालिका सभासद लामबद्ध

आरोप-11 बीघा मिली थी उद्यान विभाग को भूमि, कब्जाई 46 बीघा, सोमवार को पैमाइश करायेंगे सभासद। डीएम और एसएसपी से मिलकर देंगे उद्यान अधिकारी के खिलाफ तहरीर, कहा-हमारी भूमि कब्जा हटवाने के लिए नोटिस देना जरूरी नहीं। इस मुद्दे पर नगरपालिका के भाजपा सभासदों के साथ निर्दलीय और मुस्लिम सभासद भी एकजुट हो रहे हैं।;

Update: 2020-10-11 11:12 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के नेतृत्व में पालिका बोर्ड द्वारा अपनी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए उद्यान विभाग के खिलाफ की गयी कार्यवाही के मामले में उद्यान अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद सभी पालिका सभासद उद्यान अधिकारी के खिलाफ लामब( हो गये हैं। इस मामले में भाजपा सभासदों के साथ ही निर्दलीय और मुस्लिम सभासद भी एक मंच पर आ रहे हैं। सोमवार से इस मामले में नया मोड़ नजर आयेगा। इसके लिए सभासदों ने मिलकर उद्यान अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की रणनीति बनाई है। सबसे पहले उद्यान विभाग द्वारा कब्जाई गई भूमि की पैमाइश का काम कराने के लिए सर्वसम्मति बनी है और इसके बाद डीएम व एसएसपी से मिलकर उद्यान अधिकारी के खिलाफ अवैध कब्जा कराने को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की जायेगी। सभासदों का आरोप है कि उद्यान विभाग को पौधशाला के लिए 11 बीघा भूमि दी गई थी, लेकिन उद्यान विभाग ने पालिका की 46 बीघा भूमि पर कब्जा कर रखा है।

बता दें कि 7 अक्टूबर की बोर्ड बैठक में वार्ड 17 के सभासद राजीव शर्मा ने कमला नेहरू वाटिका ;कम्पनी बागद्ध की भूमि पर उद्यान विभाग द्वारा अवैध कब्जा कर दीवार बनाने का मामला उठाया था। ऐसे बोर्ड ने इस दीवार को तत्काल ध्वस्त कराते हुए भूमि सुरक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया था। पालिका की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने बोर्ड में प्रस्ताव पारित होने के बाद ईओ विनय मणि त्रिपाठी को उद्यान विभाग की दीवार ध्वस्त कराने के लिए कहा था। ईओ और अन्य अफसरों के साथ ही सभासदों ने उसी दिन मौके पर जाकर उद्यान विभाग की दीवार को गिरा दिया था। इस पर उद्यान अधिकारी ने पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी और अन्य के विरु( जबरन विभागीय दीवार तोड़ने को लेकर थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसमें उद्यान अधिकारी ने बिना नोटिस दिये विभाग को आवंटित भूमि पर बनाई गई दीवार को तोड़ने के आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की।

इस मामले में पालिका सभासदों में रोष बना हुआ है। इसमें भाजपा सभासद राजीव शर्मा के नेतृत्व में तमाम सभासद लामब( नजर आ रहे हैं। निर्दलीय और मुस्लिम सभासदों ने भी इसे बोर्ड का अपमान बताते हुए डीएम और एसएसपी से मिलकर उद्यान अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। सभासदों के व्हाट्सएप गु्रप पर भी मुकदमा दर्ज होने को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। सभासद सरफराज ने कहा कि उद्यान विभाग ने कंपनी बाग की जमीन कब्जाई हुई है। एफआईआर कराना निंदनीय है। सभासद इसमें एकजुट हो जायें। वार्ड 13 के सभासद अरविंद धनगर ने कहा कि पालिका की भूमि पर कहीं भी कब्जा है तो उसे छुड़वाने के लिए बोर्ड स्वतंत्र है। यदि लीज के पेपर हैं तो वह बोर्ड में प्रस्तुत करें। उल्टा चोर कोतवाल का डांट रहा है। यह परिपाटी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वार्ड 1 की सभासद ममतेश पत्नी मुनेश ने कहा कि पालिका की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाकर बोर्ड ने सराहनी व साहसिक कदम उठाया है। इस लड़ाई में सभी साथ हैं। बोर्ड पर एफआईआर करवाना निंदनीय है। भाजपा सभासद नरेश चंद मित्तल ने कहा कि इस मामले में सभासद मंत्री कपिल देव अग्रवाल से भी मिलेंगे और उनको सारी स्थिति बतायेंगे।

इस प्रकरण में सभासद राजीव शर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग को पौधशाला के लिए करीब 11 बीघा भूमि दी गयी थ्ीा, लेकिन वर्तमान में इस विभाग ने धींगामुश्ती करते हुए पूर्व के बोर्ड के कार्यकाल में करीब 46 बीघा भूमि पर कब्जा करते हुए अवैध निर्माण करा लिया, जिसे बोर्ड ने निर्णय लेकर ध्वस्त कराया है। बोर्ड को अपनी भूमि को छुटवाने के लिए किसी को नोटिस देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सोमवार को सभासद पालिका अफसरों को साथ लेकर पहले जमीन की पेमाइश पालिका ड्राफ्ट मैन से करायेंगे और फिर एसएसपी और डीएम से मुलाकात करते हुए कंपनी बाग की जमीन पर कब्जा करने और जिलाधिकारी को घुमराह करने के लिए उद्यान अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए तहरीर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस अफसर के लिए पालिका में निंदा प्रस्ताव लायेंगे।

Tags:    

Similar News