मुजफ्फरनगर। हाथरस कांड को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने पर पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मुकदमों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है।
रविवार को महावीर चैक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा गौरव जैन व संचालन शमी खान ने किया। बैठक में पिछले दिनों महावीर चैक पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूंके गये पुतला को लेकर मुकदमा दर्ज करने पर रोष जताते हुए आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया गया।
यहां गौरव जैन ने कहा कि भाजपा की सरकारी गूंगी, बहरी सरकार है जिसे न तो अपराध दिखायी देता है न ही बच्चियों की चीखें सुनायी देती है। समाजवादी लोग मुकदमों से नहीं डरते हमें अगर स्वयं की आहुती देकर भी इंसाफ की आवाज उठानी पड़ी तो उठाते रहेंगे। युवा नगर अध्यक्ष पवन पाल और विकास गास्वामी कहा कि भाजपा सरकार में महिला उत्पीडन में सारी हदें पार हो गयी हैं व सरकार मूक दर्शक बनी हुई है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अरशद मलिक व मोहसीन अन्सारी ने कहा कि महिलाओं को इंसाफ के लिये गिरफ्तारी भी देनी पड़ी तो हम पीछे नही हटेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से पीयूष गुप्ता, आलम त्यागी, नियाज हैदर, ईशू खान, तुषार शर्मा, मोनू हैदर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।