मुजफ्फरनगर। एक युवती को फोन पर बार बार परेशान करना आज युवक को भारी पड़ गया। युवती ने फोन कर युवक को बुलाया और फिर युवती के भाईयों ने युवक की सरेआम पिटाई करते हुए उसके सिर से आशिकी का भूत उतारने का काम किया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सरेआम हुई इस मारपीट से पुलिस अंजान है।
सूत्रों के अनुसार एक युवती को फोन पर एक युवक लगातार परेशान कर रहा था। युवती का आरोप है कि युवक फोन पर अश्लील बातें भी करता था। इससे वह मानसिक रूप से पीड़ित हो रही थी। युवती ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। युवती के भाईयों ने अन्य परिजनों के साथ मिलकर युवक को अच्छा सबक सिखाने की योजना बनाई और युवती ने फोन कर युवक को शहर कोतवाली क्षेत्र के गुरू नानक ढाबा पर बुला लिया। युवक यहां बाइक पर सवार होकर आया। उसके आते ही युवती के भाईयों व परिजनों ने युवक को दबोच लिया।
लाल टी शर्ट और नीली पेंट पहने इस युवक का युवती से सामना कराया गया, तो वह बगले झांकने लगा। युवती के भाईयों ने बेल्ट और लात-घूंसों से इस युवक की जमकर पिटाई की। इसके साथ ही युवती ने भी सरेआम सड़क पर ही इस मजनूं पर चप्पलों की बरसात कर दी। आते जाते राहगीर इस तमाशे को देखते रहे। युवक की अच्छी खासी मरम्मत करने के बाद उसको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पांच छह लोग युवक को पकड़कर पीटते हुए नजर आते है। युवती भी ठहर-ठहर कर युवक को चप्पलों से पीट रही है। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस को कोई सूचना नहीं है। युवक को पिटाई के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।