नई दिल्ली। किसानों से जुड़े दो बिल रविवार को राज्यसभा में पास होने के बाद विपक्ष ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है ,राज्यसभा कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने कहा कि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को लोकतात्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया है। अहमद पटेल ने कहा कि उप सभापति हरिवंश के इस रवैये को देखते हुए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।