भारत अब अत्याधुनिक हथियारों का निर्माण करके मित्र देशों को निर्यात करेगा, इज़राइल से हुआ करार

Update: 2020-09-26 09:03 GMT

अत्याधुनिक हथियार निर्माण के मामले में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है । इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत और इजराइल अपनी रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे हैं। आपको बता दें दोनों देश हाईटेक हथियार सिस्टम प्रोजेक्ट्स का साथ मिलकर सह-विकास और सह-उत्पादन करना चाहते हैं। इन हथियारों को वे अपने मित्र देशों को निर्यात करेंगे। भारत के रक्षा सचिव ने इस तरह की परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को अपने इसरायली समकक्ष के साथ एक उप-कार्य समूह का गठन किया है।

उल्लेखनीय है रक्षा औद्योगिक सहयोग पर कार्य करने वाले उप-कार्य समूह (SWG) का प्रमुख कार्य तकनीक का हस्तांतरण, रक्षा उपकरणों का संयुक्त विकास और उत्पादन, तकनीकी सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार और अन्य देशों को संयुक्त निर्यात सुनिश्चित करना होगा। आपको बता दें इजराइल बीते लगभग दो दशकों से भारत को हथियारों के आपूर्तिकर्ता देशों की सूची में चौथे पायदान पर है। इजरायल भारत को प्रति वर्ष तक़रीबन एक बिलियन डॉलर (लगभग 70 अरब रुपये) के सैन्य उपकरणों की बिक्री करता है। भारतीय सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि, 'अब भारतीय रक्षा उद्योग भी सशक्त हो रहा है। कहा वक्त की मांग को देखते हुए दोनों देशों को ज्यादा अनुसंधान एवं विकास के साथ-साथ सह-विकास और सह-उत्पादन परियोजनाओं बढ़ाने की जरुरत महसूस हुई।

Similar News