पांच रूपये के गुटके में हर दाने में कैसर कैसे, फंसे तीन अभिनेता, 19 को सुनवाई
जयपुर- राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित होने जा रहे आईफा अवॉर्ड्स 2025 से पहले बॉलीवुड के तीन दिग्गज सितारें शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को एक गंभीर कानूनी मामले में नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस जयपुर जिला उपभोक्ता आयोग क्रम-2 द्वारा जारी किया गया है। इनके अलावा, गुटखा निर्माता कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज को भी सम्मन भेजा गया है। आयोग ने सभी को 19 मार्च 2025 को पेश होने के लिए कहा है।
क्या है पूरा मामला?
जयपुर निवासी उपभोक्ता योगेंद्र सिंह बड़ियाल ने जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि एक गुटखा के विज्ञापन में भ्रामक दावा किया जा रहा है कि इसमें केसर है, जबकि यह उत्पाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ इस गुटखा ब्रांड का प्रचार कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को इसे खरीदने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह भ्रामक विज्ञापन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 का उल्लंघन करता है और आम जनता को गुमराह करता है।