चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद समृद्धि ने लगाया शिविर;
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज रूड़की रोड में भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा शनिवार को आयोजित किये गये नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया। उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि किसी को स्वास्थ्य लाभ देना बड़ा पुण्य का काम है।
नगरपालिका के अधीन संचालित होने वाले कन्या विद्यालय परिसर में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में शिक्षिकाओं और छात्राओं के नेत्रों का परीक्षण करते हुए उनको स्वास्थ्य लाभ दिया गया। यहां पहुंचने पर पालिकाध्यक्ष का प्रधानाचार्या एवं संस्था के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् नेत्र चिकित्सा शिविर अभियान के प्रांत प्रभारी अभिन कंसल व अभिषेक ने भी कार्यक्रम में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अजय गुप्ता और अजय अरोरा ने किया।
शिविर में सहायक संस्था के रूप में वरदान नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी के चिकित्सक व स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश मित्तल, सचिव शरद ऐरन, कोषाध्यक्ष अतुल ऐरन तथा महिला संयोजिका रूचि गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही। संस्था द्वारा पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का आभार जताया और शिविर आयोजन में सहयोग के लिए प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा समय रहते नेत्र रोगों की पहचान कर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित करना रहा।