जल्द बदलेगा अहिल्याबाई चौक, वलहना चौराहे पर अभी रोक

पालिका में विवाद थमने के बाद शहर के विकास के लिए 110 निर्माण कार्यों को शुरू करने की मिली हरी झंडी;

Update: 2025-04-26 09:36 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के निर्माण विभाग में शिकायतों के दौर के कारण विकास कार्यों पर लगा ब्रेक अब हट गया है। इसके साथ ही शहर के 55 वार्डों में 110 निर्माण कार्यों को लेकर हलचल शुरू हो गई है। इनका निर्माण कार्य करीब सात माह से रूका हुआ था, अब निर्माण विभाग में ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर जारी करने की भागदौड़ मची नजर आ रही है। इसमें अहिल्याबाई होल्कर चौराहे के महत्वकांक्षी और बहुप्रतीक्षित कार्य के लिए ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि वहलना चौराहे का सौन्दर्यकरण और वहां पर नमस्ते स्टेच्यू लगाने की योजना पर अभी ब्रेक लगा है।

नगरपालिका परिषद् में शहर के सभी 55 वार्डों में राज्य वित्त और 15वें वित्त आयोग से प्राप्त ग्रांट के अन्तर्गत करीब 30-35 करोड़ रुपये की धनराशि से 200 से ज्यादा निर्माण कार्य बोर्ड द्वारा पारित किये गये थे। इसमें अहिल्याबाई होल्कर चौक, वहलना चौक का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही वहलना चौराहे पर नमस्ते और वेलकम स्टेच्यू के निर्माण, बड़े नालों का निर्माण और सरकूलर रोड पर साइड पटरी तथा रैलिंग लगाने के कार्य प्रमुख रूप से शामिल थे। निर्माण विभाग ने टैण्डर प्रक्रिया पूरी की और ठेकेदारों को कुछ कार्यों के लिए वर्क ऑर्डर जारी भी होने लगे थे, लेकिन इसी बीच पालिका में इन निर्माण कार्यों को लेकर चली उठा-पटक और शिकायत के कारण पालिका अफसरों ने वर्क ऑर्डर वापस मंगा लिये थे और विकास ठप होकर रह गया था। इसके बाद ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने जांच की और 34 निर्माण कार्य में गड़बड़ी पकड़े जाने पर इनके टैण्डर निरस्त करने की आख्या भेज दी थी। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने उनकी आख्या पर ये निरस्त कर दिए तो अब विकास की रूकी गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी है।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह द्वारा करीब 110 निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है। इसके साथ ही निर्माण विभाग में करीब सात माह से रूके हुए कार्यों को शुरू कराने के लिए ठेकेदारों के अनुबंध प्राप्त कर वर्क ऑर्डर जारी करने का काम भी प्रारम्भ हो गया। ईओ ने बताया कि राज्य वित्त में दो बार 75-75 और 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से भी करीब 50 से ज्यादा निर्माण कार्यों के लिए टैण्डर हुए थे। इनमें शिकायत होने के बाद जांच तक कार्य रोक दिया गया था। अब जांचू पूरी होने के कारण चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेश पर इनको शुरू कराया जा रहा है। इसके लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है। काफी ठेकेदारों ने निर्माण विभाग में अनुबंध कराते हुए वर्क ऑर्डर प्राप्त कर लिया है। इसमें मुख्य रूप से अहिल्याबाई होल्कर चौराहे के सौन्दर्यकरण और प्रतिमा स्थापना के कार्य के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इन करीब 200 कार्यों में काफी कार्य के लिए कोई भी टैण्डर नहीं मिला था और कुछ टैण्डर निरस्त किये गये हैं। ऐसे में करीब 61 कार्यों के लिए दोबारा टैण्डर करने के आदेश भी निर्माण विभाग को दे दिए गये हैं। इनमें वहलना चौक के सौन्दर्यकरण और स्टेच्यु निर्माण के साथ ही बड़े नाले निर्माण के कुछ कार्य भी शामिल हैं। इसके साथ ही 193 निर्माण कार्यों के लिए भी टैण्डर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा गया है, ताकि जो विकास रूका हुआ था, उसमें तेजी लाई जा सके। 

Similar News