प्रेमी और दोस्तों ने ही किया दुष्कर्म

Update: 2020-10-05 05:06 GMT

महाराजगंज । जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ प्रेमी व उसके दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि बगल के गांव में रहने वाला सतीश नाम के युवक से किशोरी प्रेम करती थी। रविवार को पीड़िता प्रेमी के बुलाने पर उससे मिलने गई थी। जिसके बाद प्रेमी ने नशीला पदार्थ खिलाकर अपने तीन दोस्तों के साथ गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया। उसके बाद बेहोशी की हालत में लड़की को छोड़कर सभी फरार हो गए।

लड़की के पिता के मुताबिक लड़की बेहोशी की हालत में गन्ने की खेत मे मिली। होश आने पर जब उसने बताया तो पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गैंगरेप की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गैंगरेप की सूचना पीड़ित ने घर वापस आकर दिया। इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी सभी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

Similar News