नयी दिल्ली। पीएनबी घोटाले में फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी लापता हो गया है।
चोकसी के वकील, एडवोकेट विजय अग्रवाल ने बताया कि मेहुल के परिवार वाले परेशान और चिंतित हैं। उन्होंने इस बारे में चर्चा करने के लिए मुझे बुलाया था। एंटीगुआ पुलिस जांच कर रही है। वकील ने बताया कि चोकसी सोमवार को अपने घर से 'द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में डिनर के लिए निकले थे, तब से उन्हें नहीं देखा गया है।
करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोपी चोकसी मेगा-घोटाले के सामने आने से एक महीने पहले 4 जनवरी, 2018 को एंटीगुआ भाग गया था। चोकसी पर 13,578 करोड़ रुपये की पीएनबी धोखाधड़ी में करीब 7,080 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है। पंजाब नेशनल बैंक में धोखाधड़ी करने के बाद चोकसी कथित तौर पर देश छोड़कर भाग गया था।