उडन सिख मिल्खा सिंह कोरोना के रथ पर हुए विदा

Update: 2021-06-19 02:52 GMT

नई दिल्ली. भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राष्ट्रपति का कहना है कि मिल्खा सिंह के निधन से उनका दिल दुख से भर गया है. उन्होंने ट्वीट कर मिल्खा सिंह के निधन पर संवेदना जताई है.

ट्वीट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि उनका दिल मिल्खा सिंह के निधन की खबर सुन कर दुख से भर गया है. उनका कहना है कि मिल्खा सिंह के जीवन के संघर्ष और चरित्र की ताकत की कहानी भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने मिल्खा सिंह के परिवार के सदस्यों और फैंस के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

गृहमंत्री अमित शाह ने भी मिल्खा सिंह के निधन पर ट्वीट किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'भारत देश महान धावक द फ्लाइंग सिख श्री मिल्खा सिंह जी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है. उन्होंने विश्व एथलेटिक्स पर एक अमिट छाप छोड़ी है. राष्ट्र उन्हें हमेशा भारतीय खेलों के सबसे चमकते सितारों में से एक के रूप में याद रखेगा. उनके परिवार और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि यह एक युग के समाप्त हो जाने जैसा है.शोक संतप्त परिवार और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. फ्लाइंग सिख की कहानी आने वाली पीढ़ियों के लिए गूंजेगी. विनम्र श्रद्धांजलि.

Similar News