डेल्टा वेरिएंट से दुनिया पर फिर बड़ी आफत का खतरा

Update: 2021-08-07 02:06 GMT

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट एक बार चिंता बढ़ा रहा है. खबर है कि इस वेरिएंट के चलते देश में रिप्रोडक्शन या 'R' वैल्यू का आंकड़ा फिर 1 को पार कर गया है. एक महीने पहले यह संख्या 0.93 पर थी. इसके अलावा देश में ऐसे कम से कम 10 राज्य हैं, जहां यह वैल्यू 1.01 की राष्ट्रीय औसत से ऊपर बनी हुई है. 'R' वैल्यू के जरिए जानकार यह पता लगाते हैं कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं या कम हो रहे हैं.

एक अमेरिकी वैज्ञानिक का कहना है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की वजह से दुनिया में हालात अभी और ज्यादा बिगड़ सकते हैं. वैक्सीनेशन से ही बचाव हो सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा में संक्रामक रोग विशेषज्ञ माइकल ओस्टरोम ने कहा है कि डेल्टा वैरिएंट अभी अपना और प्रचंड रूप दिखा सकता है. ओस्टरहोम के मुताबिक दुनियाभर में बड़ी संख्या में आईसीयू बेड की आवश्यकता होगी.

एक रिपोर्ट के अनुसार, सीनियर वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर टी जैकब जॉन का कहना है, 'इसका मतलब है कि एक व्यक्ति एक से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रहा है.' मार्च में 'R' वैल्यू 1.4 के आसपास थी, क्योंकि मामले तेजी से बढ़ रहे थे. वहीं, मई में जब मामलों में कमी आनी शुरू हुई, तो आंकड़ा 0.7 के करीब आ गया. बढ़ते आरओ को चिंता का कारण बता रहे महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि वे केवल R वैल्यू के बढ़ने पर किसी राज्य या जिले को रेड जोन नहीं कर सकते.

Similar News