पंजाब में होर्डिंग और पोस्टरों से भी हटेगा कैप्टन का चेहरा

Update: 2021-09-23 03:28 GMT

चंडीगढ़. पंजाब में लगे होर्डिंग पर सालों तक कैप्टन अमरिंदर सिंह ही कांग्रेस के एकमात्र चेहरा रहे. चंडीगढ़ से चमकौर साहिब और लुधियाना के रास्ते पर आपको कैप्टन के तस्वीरों से लदे होर्डिंग दिख ही जाएंगे. यहां तक कि पंजाब रोडवेज की बसों पर भी कैप्टन की फोटो दिखाई पड़ती थी, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. हो सकता है कि जब तक ये रिपोर्ट आप तक पहुंचे आपको नए होर्डिंग नजर आएं, जिनमें से कैप्टन गायब रहें और चरणजीत चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीरें मौजूद हों.

नई सरकार कैप्टन के होर्डिंग हटाने की कवायद तेज कर रही है और लुधियाना में तो कई जगह इन्हें हटा भी दिया गया है. लुधियाना के स्थानीय नेता ने बताया कि यह लोगों में जारी गुस्से के कारण को हटाने का प्रयास लग रहा है. 22 सितंबर को पंजाब के परिवहन विभाग ने भी कैप्टन की तस्वीरों वाले विज्ञापनों को बसों से हटाने और चन्नी की तस्वीरों से बदलने के आदेश दिए गए हैं.

एक सूत्र ने बताया कि सभी चुनाव प्रचार अभियान के होर्डिंग में दो चेहरे चन्नी और सिद्धू होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कैप्टन के सैकड़ों होर्डिंग लगे हुए हैं. कैप्टन के करीबी पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसे कामों से पूर्व सीएम का और अपमान किया जा रहा है.

Similar News