हिमाचल- माैसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश जारी है। वहीं चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। धर्मशाला में शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने से लोगों को अप्रैल में ही तपन महसूस होने लगी थी। शिमला में भी सुबह 10:30 बजे से बारिश का दाैर शुरू हुआ। हमीरपुर में मौसम के मिजाज बदलने से तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश के साथ हवाएं भी कभी तेज, कभी मध्यम गति से चलती चलती रहीं। बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। बीते कई दिनों से लगातार गर्मी पड़ रही थी। उधर, चंबा जिले में भी बारिश हुई है। जनजातीय क्षेत्र पांगी में ठंड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। बारिश होने से जिले के किसानों-बागवनों ने राहत की सांस ली है। किसानों में हाकम चंद, नरेश कुमार, प्रताप चंद, सुरेश कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश और जगदीश चंद ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए बारिश आवश्यक थी। कांगडृा के मैंझा-पालमपुर संपर्क सड़क पर लोअर मैंझा में सुबह हुई तेज बारिश और अंधड़ के कारण कार प चीड़ का पेड़ गिर गया। कार में सवार चालक को हल्की चोटें आई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 11 अप्रैल को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, चंबा और लाहौल-स्पीति जिलों में कई स्थानों पर और किन्नौर, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं। 12 अप्रैल को लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और कांगड़ा में कुछ स्थानों, जबकि सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। आज चंबा मंडी, कुल्लू, कांगड़ा व शिमला जिले में आज अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है। साथ ही राज्य के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं।