चेयरपर्सन ने किये 31 निर्माण कार्यों के टैण्डर निरस्त

वहलना चौक का सौन्दर्यकरण, सरकूलर रोड पर साइड पटरी, बझेडी अंडर पास तक नाला निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य अटके;

Update: 2025-04-12 09:54 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में निर्माण कार्यों को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बड़ा निर्णय लिया है। उनके द्वारा ईओ की जांच के आधार पर गड़बड़ी वाले 34 में से 31 निर्माण कार्यों के टैण्डर निरस्त कर दिये हैं, जबकि इनमें से अधिकांश के वर्क ऑर्डर जारी हो गये थे और कुछ कार्य ठेकेदारों के द्वारा मौके पर शुरू कर दिये गये थे। चेयरपर्सन ने तीन कार्यों की जनहित में आवश्यकता को देखते हुए वर्तमान परिस्थिति में ही पूर्ण कराने के साथ ईओ को निरस्त 31 कार्यों के दोबारा टैण्डर आमंत्रित कर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि फरवरी माह में नगरपालिका परिषद् की ओर से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहरी विकास के लिए निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की थी। इनके लिए 10, 15 और 18 फरवरी में राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग की धनराशि से ये निर्माण कार्य होने प्रस्तावित थे। टैण्डर होने के साथ ही निर्माण कार्यों केा लेकर पालिका प्रशासन के द्वारा वर्क ऑर्डर भी ठेकेदारों को जारी कर दिये गये, लेकिन इसी बीच कुछ निविदा जोकि नियमानुसार सही थी, उनको सहायक अभियंता निर्माण अखंड प्रताप सिंह द्वारा निरस्त कर दिये जाने के फैसले के बाद विवाद बढ़ गया था। सात मार्च की बोर्ड मीटिंग में सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मौहम्मद खालिद, नौशाद खान सहित 41 सभासदों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के समक्ष शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की थी। इस प्रकरण में ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट चेयरपर्सन को भेजकर एई को रिलीव करने के साथ ही 15वें वित्त के 10 और राज्य वित्त के 24 कुल 34 निर्माण कार्यों की निविदा में शिकायत को सही पाया और इनको निरस्त करने की संस्तुति की थी।

अब चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने ईओ की जांच रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए 34 में से 31 निर्माण कार्यों की निविदा को निरस्त करते हुए दोबार निविदा आमंत्रित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। इनमें मुख्य रूप से वहलना चौक का सौन्दर्यकरण, बझेडी अंडर पास तक दोनों ओर नाला निर्माण कार्य, सरकूलर रोड पर साइड पटरी और रैलिंग लगाने का कार्य, नालों को कवर्ड करना, नये नालों का निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं, जो अब फिर से दोबारा निविदा प्रक्रिया में पहुंचने के कारण लटक गये हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि जांच आख्या में शामिल 15वें वित्त के तहत होने वाले तीन कार्यों को जनहित के दृष्टिगत यथास्थिति में ही पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया है। इनमें एटूजेड कालोनी से भगीरथ चौक तक नाला निर्माण कार्य, वार्ड 07 मल्हुपूरा और वार्ड 25 कृष्णापुरी में आरसीसी सड़क निर्माण के कार्य शामिल हैं, जो पूर्ण कराये जायेंगे। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि चेयरपर्सन का पत्र प्राप्त हुआ, इसमें 34 में से 31 निर्माण कार्य की निविदा को निरस्त कर दिया गया है, इसके लिए निर्माण विभाग को पुनः निविदा आमंत्रित करने की व्यवस्था शुरू करने के लिए कहा गया है।

Similar News