चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया बालाजी जयंती रूट का निरीक्षण
टूटी सड़कों का पेंच वर्क करने के साथ ही सफाई, पथ प्रकाश और पेयजलापूर्ति दुरुस्त रखने के दिए निर्देश;
मुजफ्फरनगर। उत्तर भारत की सबसे बड़ी धािर्मक यात्रा के रूप में अपनी पहचान रखने वाली जिले की श्री बालाजी जयंती शोभायात्रा शनिवार को निकाली जायेगी। 24 घंटे चलायमान रहने वाली इस शोभायात्रा के दौरान भगवान श्री बालाजी का दर्शन करने के लिए उमड़ने वाले भक्तों को सुविधा और व्यवस्था देने के लिए नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप भी पूरे लाव लश्कर के साथ शुक्रवार को निरीक्षण पर निकली और श्री बालाजी जयंती शोभायात्रा के लिए रूट मार्च किया। इस दौरान उनको कई स्थानों पर सड़क की हालत काफी दयनीय मिली तो वो नाराज भी दिखी और सड़क का पेंच वर्क करने के साथ ही पथ प्रकाश, सफाई और पेयजलापूर्ति के निर्देश दिये हैं।
शहर के नई मंडी भरतीया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर कमेटी के द्वारा श्री बालाजी जन्म उत्सव के लिए शनिवार को शोभायात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। यह शोभायात्रा शनिवार सुबह करीब नौ बजे मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद स्वर्ण रथ पर श्री बालाजी महाराज को सवार करने के साथ ही शुरू होगी और इसका समापन रविवार को सुबह करीब नौ बजे ही मंदिर परिसर में होगा। इसके लिए कई दिनों से पूरे नगर में भारी तैयारी चल रही है। पुलिस प्रशासन सुरक्षा और अन्य व्यवस्था बनाने में जुटा है तो भक्तों ने बालाजी के स्वागत में हर कदम पर भण्डारे और पुष्प वर्षा का प्रबंध किया है।
ऐसे में नगरपालिका परिषद् की ओर से भी शोभायात्रा के दौरान तमाम व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। शुक्रवार को श्री बालाजी जयंती रूट पर व्यवस्था को परखने के लिए पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकली। मालवीय चौक से उन्होंने रूट मार्च प्रारम्भ किया। अंसारी रोड, नावल्टी चौक, मोती महल, सर्राफा बाजार, पंचमुखी, भगत सिंह रोड होते हुए वो शिव चौक पहुंची और यहां पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान अंसारी रोड पर कई हिस्सों में सड़क की दुर्दशा को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल ही सड़क का पेंचवर्क कराये जाने के निर्देश ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को दिए। इसके साथ ही कई स्थानों पर पाइपलाइन में लीकेज मिलने पर उन्होंने जलकल जेई जितेन्द्र कुमार को उसको तुरंत ठीक कराने, सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टीम रूट पर लगाने और पथ प्रकाश बिन्दुओं को भी चैक कर सभी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शाम के समय उन्होंने सभासदों और अधिकारियों के साथ गांधी कालोनी व नई मंडी क्षेत्र में श्री बालाजी जयंती रूट का पैदल भ्रमण करते हुए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने चेयरपर्सन को बताया कि अंसारी रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने किया था, उनको एक सप्ताह पूर्व ही सड़क में गडढों को लेकर पत्र भेज दिया गया था। उन्होंने अभी काम शुरू नहीं किया है, चेयरपर्सन ने पालिका के स्तर से ही पेंचवर्क कराये जाने के निर्देश दिये, ताकि बालाजी जयंती की शोभायात्रा के दौरान भक्तजनों को कोई परेशानी पैदा न होने पाये। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद मनोज वर्मा, कुसुमलता पाल, देवेश कौशिक, अमित पटपटिया, अर्जुन प्रजापति, सतीश कुकरेजा, विजय कुमार चिंटू के साथ ही ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, जलकल जेई जितेन्द्र कुमार, जेई निर्माण राजीव कुमार, सीएसआई योगेश गोलियान, एसआई प्लाक्षा मैनवाल, लिपिक अशोक ढींगरा आदि मौजूद रहे।
श्री बालाजी जयंती पर शनिवार को डायवर्ट रहेगा शहर का यातायात
मुजफ्फरनगर। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भरतीया कालोनी मंदिर परिसर से निकाले जाने वाली श्री बालाजी जयंती शोभायात्रा के दौरान शहर का यातायात भी डायवर्ट किया गया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे ने एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा नई मंडी से शुरू होकर रविवार की सुबह तक शहर में चलायमान रहेगी। इसके लिए शोभायात्रा के रूट पर यातायात को डायवर्ट और कुछ स्थानों पर प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में शनिवार को लोगों से शोभायात्रा के रूट से अलग यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की अपील की गई है।