MPL T-20--आरपीएल राइडर्स ने एमजी को हराकर जीत के साथ शुरू किया अपना सफर

Update: 2025-04-11 10:29 GMT

मुजफ्फरनगर। एमजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। आरपीएल की शुरुआत निराशाजनक हुई। उन्होंने अपने दो विकेट जल्दी ही गवां दिया। लेकिन मध्यक्रम में आराध्य यादव ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। गर्वित ने भी 32 रनों का योगदान दिया जिसके चलते आरपीएल राइडर्स 20 ओवर 164 रनों का लक्ष्य रखा।

एमजी स्टार्स ने अपना पहला विकेट पहली गेंद पर ही खो दिया, जिसके चलते शुरुआत से ही पुरी पारी दबाव में रही। नमन ने 31 रनों का योगदान दिया उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रुक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका, जिसके चलते पूरी टीम 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैच के समापन समारोह में दिनेश रैना एमडी रैना क्लास, विकास राठी जॉइंट सेक्रेटरी मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन, मयूर गर्ग एमडी ओरिस्टो प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित रहे। मैन ऑफ द मैच 82 रन और 3 विकेट लेने वाले वाले आराध्य यादव को दिया गया। फाइटर ऑफ मैच नमन शर्मा, बेस्ट फील्डर विवेक को दिया गया।

इस मैच में निर्णायक की भूमिका मोहम्मद शाहिद, आदिल जैदी ने निभाई थर्ड अंपायर के रूप में रवी कौशिक और फोर्थ अंपायर शादाब रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग पलक शर्मा ने निभाई। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, सीए अजय जैन, उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, योगेंद्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन त्यागी, अरशद आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Similar News