अभी और कोरोना वेरिएंट आ सकते हैं

Update: 2022-02-12 04:28 GMT

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ साइंटिस्ट सौम्य स्वामिनाथन ने शुक्रवार को कहा कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है। कई सारे अलग-अलग म्यूटेशन देखे गए हैं इसलिए कोरोना के कई वेरिएंट आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं। इसलिए हमें सावधान रहा चाहिए और यह कतई नहीं समझना चाहिए कि हम महामारी के आखिरी दिनों में हैं।

स्वामिनाथन से पहले WHO कोविड 19 टेक्निकल हेड मारिया वैन ने भी चेतावनी दी थी कि ओमिक्रोन कोरोना का कोई आखिरी वेरिएंट नहीं हैं। उन्होंने कहा था, 'हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जान गए हैं लेकिन सबकुछ जान गए हैं, ऐसा कहना बेमानी होगा। हम वायरस को लगातार ट्रैक कर रहा हैं लेकिन इसका म्यूटेशन कई तरह से हो रहा है। अभी ओमिक्रोन लैटेस्ट वेरिएंट है। हालांकि यह आखिरी वेरिएंट नहीं होगा। अभी कई अन्य वेरिएंट भी आ सकते हैं।'

Similar News