जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर में नवसंवत्सर 2079 और चैत्र नवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी है।
चैत्र प्रतिपदा शुक्ल पक्ष से ही हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होता है। कोरोना के दो सालों से जो पाबंदियां चली आ रही थीं वह अब देश के अधिकतर हिस्सों से हटा ली गई हैं और इसीलिए इस बार का नवरात्रि भक्तों के लिए बेहद खास है। यही वजह है कि शनिवार सुबह से ही जम्मू से लेकर पटना और दिल्ली से लेकर मुरादाबाद तक देवी मंदिर के बाहर और अंदर भक्तों का रेला दिखाई दिया।
लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है और हजारों की संख्या में मंदिरों के बाहर भीड़ देखी जा सकती है। आगे देखें उत्तर भारत के तमाम शहरों की तस्वीरें कि कैसे भक्तों की भीड़ बिना किसी चिंता के माता के दरबार में दर्शन के लिए जुटी।