देहरादून । सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू होने से अब श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ने लगी है। सेवा शुरू होने के तीन दिनों में ही 12 सौ श्रद्धालु रोपवे से सफर कर सुरकंडा देवी के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे। सुरकंडा मंदिर के लिए 21 अप्रैल से रोपवे की सेवा शुरू की गई, तब से हर दिन रोपवे से मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है।
21 अप्रैल को पहले दिन लगभग 240, दूसरे दिन 400 और शनिवार को तीसरे दिन 551 श्रद्धालु रोपवे से सुरकंडा मंदिर पहुंचें। सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट के निदेशक निखिल आनंद और समीर सूरी ने बताया श्रद्धालुओं को शुद्ध और ठंडा पानी के लिए एक वाटर कूलर और आरओ भी लगाया गया है। मंदिर परिसर में भी जल्द ही एक और वाटर कूलर और आरओ लगाया जाएगा।