41 आतंकवादी संगठन भारत में प्रतिबंधित
आतंकवाद के नजरिए से भारत में इस्लामी, अलगाववादी और वामपंथी 41 आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित किया गया है।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार भारत आतंकवाद के नजरिए से भारत में इस्लामी, अलगाववादी और वामपंथी 41 आतंकवादी संगठनों को प्रतिबंधित किया गया है।
सरकार के अनुसार आतंकवाद की आम परिभाषा राजनीतिक, धार्मिक या वैचारिक लक्ष्यों की पूर्ति हेतु जनसंख्या या सरकार को डराने के लिए हिंसा के व्यवस्थित उपयोग या धमकी का उपयोग है। भारत कश्मीर में इस्लामिक समूहों, पंजाब में सिख अलगाववादियों और असम में वामपंथी अलगाववादी समूहों के आतंकी हमलों का सामना करता रहता है। इसी कारण समय-समय पर भारत सरकार समीक्षा करके आतंक फैलाने वाली संस्थाओं को देश में प्रतिबंधित करती रहती है।
प्रतिबंधित संगठन हैं- बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन, लश्कर-ए-तैयबा पासबन-ए-एहले हदिस, जैश-ए-मोहम्मदध्तहरीक-ए-फुरकान, हरकत-उल-मुजाहिद्दीन या हरकत-उल-अंसार या हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी या अंसार-उल-उम्माह, हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीनध्हिज्ब-उल-मुजाहिद्दीन पीर पंजाल रेजीमेंट, अल-उमर-मुजाहिद्दीन, जम्मू एंड कश्मीर इस्लामिक फ्रंट, यूनाइडेट लिबरेशन फ्रंट आॅफ असम, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आॅफ बोडोलैंड, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, यूनाइडेट नेशनल लिबरेशन फ्रंट, पीपुल्स रिवाॅल्यूशनरी पार्टी आॅफ कांगलेपाक, कांगलेपाक कम्युनिस्ट पार्टी, कांगलेई याओल कानबा लूप, मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट, आॅल त्रिपुरा टाइगर फोर्स, नेशनल लिबरेशन फ्रंट आॅफ त्रिपुरा, लिबरेशन टाइगर्स आॅफ तमिल ईलम, स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आॅफ इंडिया, दीनदार अंजुमन, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया मार्कसिस्ट-लेनिनिस्ट, माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर, अल बदर, जमात-उल-मुजाहिद्दीन, अल-कायदाध्अल कायदा इन इंडियन सब-काॅन्टिनेंट, दुखतरन-ए-मिलियत, तमिलनाडु लिबरेशन आर्मी, तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स, अखिल भारतीय नेपाली एकता समाज, कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया माओस्ट, इंडियन मुजाहिद्दीन, गारो नेशनल लिबरेशन आमी, कमाटापुर लिबरेशन आॅर्गेनाइजेशन, इस्लामिल स्टेटध्इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक एंड लेवंटध्इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक एंड सीरियाध्दाएशध्इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रोविंसध् आईएसआईएस विलायत खोरासनध्इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक एंड द शाम-खोरासन, नेशनल सोशियलिस्ट काउंसिल आॅफ नगालैंड, डिक्लेरिंग खालिस्तान लिबरेशन फोर्स,तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन, जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश या जमात-उल-मुजाहिद्दीन इंडिया या जमात-उल-मुजाहिद्दीन हिंदुस्तान शामिल हैं।