....और जब धूं-धूं कर जल उठी मां-बेटी, दर्दनाक मौत

Update: 2023-11-20 07:14 GMT

नई दिल्ली। एक महिला और उसकी नौ महीने की बेटी की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल महिला अपने बेटी को लेकर बंगलूरू के होप फार्म इलाके में फुटपाथ से गुजर रही थी। इस दौरान एक बिजली का तार वहां पड़ा हुआ था, महिला ने गलती से उस पर पैर रख दिया। जिससे महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। पीड़िता की पहचान सौंदर्यानंद और उसकी बेटी सुविक्षा के रूप में हुई है। महिला अपने पति के साथ तमिलनाडु से बंगलूरू पहुंची थी और अपने घर लौटते समय सुबह छह बजे यह घटना घट गई। घटनास्थल पर महिला का बैग और अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था। पुलिस ने बताया कि करंट लगने से महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और उनमें आग लग गई। महिला के पति ने दोनों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह कुछ नहीं कर सका। घटना की सूचना पाकर काडुगोडी पुलिस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बिजली का तार बंगलूरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ;बेसकोमद्ध का था। कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के जे जार्ज ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में एक लाइनमैन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पीड़ित के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया गया है।



Similar News