'वीरू' के लिए 125 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ी 'बसंती'
महिला ने अपने दो बच्चों व पति को छोड़कर युवक के साथ रहने का फैसला लिया थ। लेकिन युवक ने पर उसने धोखा देने का आरोप लगाया। महिला युवक से अलग रहती है और उनका आरोप है कि युवक ने उनके साथ मारपीट भी की है।
नाहन। वीरू से धोखा मिला तो इस बार बसंती पानी की टंकी पर चढ़ गई और इंसाफ की मांग करने लगी। शादी शुदा बसंती को युवा वीरू से प्यार हो गया था। उसका आरोप है कि उसने उसे धोखा दे दिया ओर मारपीट भी की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खूब चर्चा हो रही है।
शोले फिल्म की कहानी सबको जुबानी याद है। हालांकि इस बार प्रेमी के बजाय प्रेमिका पानी की टंकी पर चढ़ गई। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रेमी से कथित धोखा मिलने के बाद प्रेमिका पानी की टंकी पर चढ़ गई और इंसाफ की मांग की। वीडियो में थाना माजरा के अंतर्गत मिश्र वाला निवासी महिला प्रेमी के शादी से इनकार पर 125 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर इंसाफ की गुहार लगाते नजर आ रही है। उसने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। बताया गया है कि पुलिस थाना माजरा के बात्ता पुल क्राॅस करके गांव में रहती है। वह धौला कुआं के युवक के संपर्क में आई थी। इसके बाद महिला ने अपने दो बच्चों व पति को छोड़कर युवक के साथ रहने का फैसला लिया थ। लेकिन युवक ने पर उसने धोखा देने का आरोप लगाया। महिला युवक से अलग रहती है और उनका आरोप है कि युवक ने उनके साथ मारपीट भी की है। महिला युवक से अलग रहती है और उनका आरोप है कि युवक ने उनके साथ मारपीट भी की है। उसने न्याय की गुहार लगाते हुए जमकर हंगामा किया।