ब्रिटिश उच्चायुक्त ने खाया रसगुल्ला और बोलेः ग्रेट

इस दौरान वे माला पहने हुए हैं और टीका लगाए हुए हैं, ऐसा लग रहा है जैसे उनका स्वागत परंपरा के अनुसार किया गया है। रसगुल्ला खाते हुए उनके चेहरे पर बड़ी ही प्यारी मुस्कान दिख रही है।

Update: 2021-09-29 09:54 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारत के ब्रिटिश उच्चायुक्त ने एक दुकान पर रसगुल्ला खाया। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से बताया है।

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने रसगुल्ला खाते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा कि वह भारत के सबसे प्यारे शहर कोलकाता में आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने दुकानदार का नाम लिखते हुए बताया कि इसका स्वाद ग्रेट है। उन्होंने कहा कि मैंने इसे बड़े चाव से खाया है, मजेदार बात यह है कि यह सब उन्होंने ट्विटर पर बंगाली में लिखा है। तस्वीर में दिख रहा है कि एलेक्स एलिस मिट्टी की तरह बने एक प्लेट और कप में से रसगुल्ले का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान वे माला पहने हुए हैं और टीका लगाए हुए हैं, ऐसा लग रहा है जैसे उनका स्वागत परंपरा के अनुसार किया गया है। रसगुल्ला खाते हुए उनके चेहरे पर बड़ी ही प्यारी मुस्कान दिख रही है। वे किसी दुकान पर खड़े हुए दिख रहे हैं क्योंकि उनके पीछे मिठाइयों का स्टॉल भी दिख रहा है।

Similar News