सीबीआई करा सकती है रिया का पाॅलीग्राफ टेस्ट
रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्य संदिग्धों का पाॅलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। खबर है कि सच सामने लाने के लिए रिया चक्रवर्ती का पाॅलीग्राफ टेस्ट करवाने पर विचार कर रही है। इसमें रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्य संदिग्धों का पाॅलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि रिया चक्रवर्ती से आज भी सीबीआई पूछताछ करेगी। एक-दो और पूछताछ के बाद सीबीआई रिया चक्रवर्ती का पाॅलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है। हालांकि सीबीआई को इसके लिए अदालत से इजाजत लेनी होगी। जिन लोगों को पाॅली टेस्ट कराने की संभावना है उनमें रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्य सुशांत के दोस्त सि(ार्थ पिठानी और कुक नीरज का नाम भी शामिल है।