सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया कि आटो ड्राइवर ने जानबूझकर टक्कर मारकर ली जज की जान

अपराध स्थल के रिकंस्ट्रक्शन, सीसीटीवी फुटेज की जांच और उपलब्ध फोरेंसिक सबूतों से पता चलता है कि उत्तम आनंद की जानबूझकर दो लोगों ने निशाना बनाकर हत्या कर दी।

Update: 2021-09-23 09:27 GMT

धनबाद। कथित हादसे में जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय को बताया कि ऑटो ड्राइवर ने जानबूझकर जज को टक्कर मारी थी। सुनवाई के दौरान सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने कहा की सीबीआई हर एंगल पर जांच करेगी। जांच जारी है और कोई भी एंगल नही छोड़ा जाएगा। इसके बाद कोर्ट ने अगले सप्ताह प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

एजेंसी ने कहा कि विश्लेषण और अपराध स्थल के रिकंस्ट्रक्शन, सीसीटीवी फुटेज की जांच और उपलब्ध फोरेंसिक सबूतों से पता चलता है कि उत्तम आनंद की जानबूझकर दो लोगों ने निशाना बनाकर हत्या कर दी। सीबीआई ने यह बात झारखंड उच्च न्यायालय को पूछताछ पर अपडेट प्रदान करने के दौरान बताई। एजेंसी ने कहा कि हत्या की जांच अंतिम चरण में है। सीबीआई ने कहा कि वह अब इस मामले की उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट के जरिए पुष्टि कर रही है। सीबीआई ने सबूतों का अध्ययन करने के लिए देश भर से चार अलग-अलग फोरेंसिक टीमों को लगाया है। सीबीआई को कहना है कि जांच पूरी होने के करीब है।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी गुजरात में दोनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट की रिपोर्ट का भी अध्ययन कर रही है। घटना के अगले दिन दोनों आरोपियों लखन वर्मा और राहुल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं ऑटोरिक्शा एक महिला के नाम पर पंजीकृत है।

Similar News