भारत और पाकिस्तान में सीमा पर तनाव करने के लिए सीजफायर पर सहमति

दोनों पक्षों ने एलओसी समेत सभी सेक्टर्स की समीक्षा की है। दोनों ही पक्ष एलओसी एवं अन्य सेक्टर्स पर 24 फरवरी की रात 12 बजे से सीजफायर लागू करने पर सहमत हुए हैं।

Update: 2021-02-25 08:34 GMT

नई दिल्ली। चीन के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता गुरुवार से लागू हो गया है।

चीन के बाद अब पाकिस्तान से एलओसी पर भी सीजफायर पर सहमति बन गई है। 24 तारीख को रात 12 बजे से यह समझौता लागू हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल आॅफ मिलिट्री आॅपरेशंस) स्तर की वार्ता में संघर्ष विराम पर सहमति बनी। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच आगे भी भविष्य में किसी भी मतभेद या विवाद को सुलझाने के लिए हाॅटलाइन पर वार्ता जारी रखने पर सहमति बनी है।

दोनों देशों की सेनाओं की ओर से जारी बयान के अनुसार भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा और पाकिस्तान की ओर से मेजर जनरल नौमान जकारिया हाॅटलाइन पर हुई बातचीत में शामिल थे। बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने एलओसी समेत सभी सेक्टर्स की समीक्षा की है। दोनों ही पक्ष एलओसी एवं अन्य सेक्टर्स पर 24 फरवरी की रात 12 बजे से सीजफायर लागू करने पर सहमत हुए हैं। इस वार्ता के दौरान दोनों तरफ से यह सहमति बनी कि शांति भंग करने और हिंसा फैलाने वाले किसी भी मुद्दे पर वार्ता की जाएगी। किसी भी मसले पर बातचीत के लिए मौजूद हाॅटलाइन और फ्लैग मीटिंग की व्यवस्था के तहत बात होगी।

Similar News