भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के चौरई क्षेत्र में किसानों को हुए नुकसान को मुआवजा देने की मांग करते हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एक कांग्रेस नेता ने एसडीएम के चेहरे पर कालिख पोत दी। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता औऱ नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला। वहीं एसडीएम से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचे। एसडीएम लोगों से बात कर ही रहे थे कि तभी अचानक यूथ कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने एसडीएम के मुहं पर कालिख पोत दी। घटना के बाद बवाल मच गया। पुलिस ने तत्काल हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर बितर कर दिया । तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गयी। लोग इस हरकत की निंदा कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस इसे जनता का आक्रोश बता रही हैं।