भरतपुर। राजस्थान के जिला भरतपुर में उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र में विवाहिता चारू जैन द्वारा कथित आत्महत्या करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर गत रात्रि विवाहिता के परिजनों के साथ भरतपुर के नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला और मुजफ्फरनगर में दर्ज मुकदमे के आरोपियों पर पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं करने पर रोष जताते हुए गिरफ्तारी की मांग की गयी।
राजस्थान के भरतपुर जिले में मुजफ्फरनगर के नई मंडी स्थित सुरेंद्र नगर में डॉ. चारू जैन द्वारा ससुराल पक्ष के कथित उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें कैंडल मार्च निकाला गया साथ ही योगी सरकार से निवेदन किया गया है कि डॉ चारू जैन को न्याय दिलाए और अपराधियों को सजा जिला कर चारू जैन के माता-पिता को उनकी बेटी अपराधियों को मौत की सजा दिलाकर मन की संतुष्टि करें।