खुद की बनाई थाली में छेद नहीं करताः जया बच्चन को रवि किशन का जवाब

रवि किशन ने जया बच्चन के बयान को हैरानी भरा बताते हुए कहा कि उन्हें लगा कि जया उनके बयान का समर्थन करेंगी।

Update: 2020-09-15 06:26 GMT

गोरखपुर। बाॅलीवुड को लेकर राज्यसभा में सांसद जया बच्चन के बयान पर भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि वह खुद की बनाई थाली में छेद नहीं करते। रवि किशन ने जया बच्चन के बयान को हैरानी भरा बताते हुए कहा कि उन्हें लगा कि जया उनके बयान का समर्थन करेंगी।

राज्यसभा में आज दिए बयान में जया बच्चन ने रवि किशन के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। रवि किशन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स नहीं लेता लेकिन कुछ लोग दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को तबाह करने के प्लान का हिस्सा हैं। जब मैंने और जया जी इंडस्ट्री में आए थे तब ऐसी स्थिति नहीं थी लेकिन अब हमें इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है। रवि किशन ने कहा कि मैं खुद की बनाई थाली मैं छेद नहीं करता। बाॅलिवुड के ड्रग्स नेक्सस पर जया बच्चन के बयान से हैरान हूं।

Similar News