HMPV वायरस से घबराएं नहीं, सतर्क रहें- स्वास्थ्य मंत्री नड्डा

Update: 2025-01-07 07:01 GMT

भारत में ह्यूमन मेटाप्नीमोवायरस (HMPV) के पिछले 24 घंटों में 8 नए मामले सामने आए हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को स्थिति स्पष्ट की करते हुए कहा कि लोगों को इस बारे में घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह वायरस नया नहीं है और पहले से ही मौजूद है। सरकार इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, HMPV के मामलों में वृद्धि के साथ सोशल मीडिया पर #lockdown ट्रेंड करने लगा है, जिससे जनता में चिंता बढ़ गई है।

जेपी नड्डा ने बताया कि HMPV वायरस 2001 में पहली बार पहचाना गया था और यह श्वसन तंत्र के माध्यम से फैलता है। यह वायरस सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन बच्चों में इसका संक्रमण जल्दी फैलता है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह वायरस ठंड और वसंत के शुरुआती महीनों में अधिक सक्रिय होता है और दशकों से दुनियाभर में इसके मामले देखे गए हैं।



Tags:    

Similar News