एक बार फिर फडणवीस व अजीत साथ नजर आए

Update: 2020-08-28 14:58 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस और महाराष्ट्र के मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार एक कार्यक्रम में साथ मौजूद दिखाई देने पर सियासी हलको में हल मच गई।

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। जिसके चलते वहां जमकर सियासी ड्रामा हुआ था। देवेन्द्र फडणवीस ने अचानक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व अजीत पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेकर सब को हैरानी में डाल दिया था। बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और शिवसेना दोनों मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने की जिद के चलते शिवसेना और भाजपा अलग-अलग हो गई थी। इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया था और देवेन्द्र फडणवीस व अजीत पवार ने एक साथ शपथ लेकर राजनीति में कोहराम मचा दिया था। इस दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिार के सामने बड़े-बड़े दावे पेश किए गए। बाद में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के हस्तक्षेप करने के बाद अजीत सिंह वापस अपनी पार्टी में आए गए थे और शिवसेना-राकांपा व कांग्रेस ने मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री और अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया। अब एक बार फिर देवेन्द्र फडणवीस व अजीत पवार एक कार्यक्रम में साथ नजर आए। दोनों ने पुणे में पुणे मुनिसिपल कार्पोरेशन के मल्टी स्टोरी कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी साथ थे।

Tags:    

Similar News