हर्षवर्धन ने कहाः जनवरी तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वायरस की वैक्सीन 2020 के अंत या अगले साल के शुरू रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगी।

Update: 2020-10-13 09:15 GMT


नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगले साल के शुरू में इसके बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने आज ग्रुप आॅफ मिनिस्टर्स की बैठक में यह जानकारी देते हुए कहा हमें उम्मीद है कि अगले साल के शुरू तक देश को एक से ज्यादा कोरोना वैक्सीन मिल सकती है। हमारे विशेषज्ञ वैक्सीन के वितरण के लिए योजना बना रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या विश्वनाथन ने भी उम्मीद जताई थी कि जानलेवा कोरोना वायरस की वैक्सीन 2020 के अंत या अगले साल के शुरू रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा, जैसाकि आपको पता है कि 40 वैक्सीन कंपनियां क्लीनिकल स्टेज के कई चरणों में हैं। इनमें से 10 वैक्सीन परीक्षण के तीसरे चरण में हैं। ये वैक्सीन सुरक्षित भी दिख रहे हैं और अच्छे परिणाम परीक्षणों में मिले हैं। इससे पहले हर्षवर्धन ने कहा था कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों से डेटा हासिल कर रही है ताकि वैक्सीन के तैयार होने पर इसका सही तरीके से वितरण हो सके। दूसरी ओर सरकार ने व्यापक स्तर पर कोल्ड स्टोरेज की पहचान करना शुरू कर दिया है ताकि देशभर में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। 

Similar News